6
पंजाब के जिला मोगा में भारतीय किसान यूनियन (तोतेवाल) के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुख गिल के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की। बुधवार सुबह 7 बजे ED की टीम उनके घर पहुंची है। हालांकि, जांच अभी भी जारी है। जानकारी के अनुसार टीम ने सुख गिल के घर और अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। करीब 5 घंटे तक चली तलाशी में अभी तक कुछ नहीं मिला है। ED की इस कार्रवाई का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। यह भी पता नहीं चल पाया है कि किस मामले में या किन आरोपों के तहत यह छापेमारी की गई है।