रोहतक जिले के कलानौर में बुधवार शाम आई बरसात का पानी जहां अभी गलियों में से उतरा ही नहीं था कि बृहस्पतिवार सुबह प्रारंभ हुई मूसलाधार बरसात के चलते एक बार फिर से बरसाती पानी गलियों में एकत्रित हो गया। जिसके चलते लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल वहीं बारिश के चलते कलानौर मुख्य रोड से लगता वार्ड नंबर 10, वार्ड नंबर 11, निगाना रोड से लगते क्षेत्र महावीर मंदिर वाली गली सहित अनेकों क्षेत्रों में वर्षा के चलते भारी जलभराव हो गया। जिसके चलते लोगों को आवागमन में भारी समस्या उठानी पड़ रही है। सीवरेज व्यवस्था पहले से नहीं ठीक कलानौर के सुधीर, दीपक, प्रेम, राजू आदि ने बताया कि जब भी बारिश आती है, यहां गलियों में भारी जलभराव हो जाता है। सीवरेज व्यवस्था ठीक न होने के चलते सीवर ओवरफ्लो हो जाते हैं। बरसाती पानी की निकासी न हो पाने पर बारिश का पानी घरों में भी घुस जाता है। लोग बोले-वर्षों से चली आ रही परेशानी उन्होंने बताया कि यह समस्या आज से नहीं कई सालों से जिसका लंबा समय बीत जाने उपरांत भी कोई समाधान नहीं हो पाया है । उन्होंने क्षेत्र के पार्षदों व संबंधित विभाग से समस्या से जल्द निजात दिलाने की मांग उठाई है।
कलानौर में लगातार बारिश से जलभराव:सीवरेज ओवरफ्लो से जनता परेशान, लोगों ने स्थायी समाधान की उठाई मांग
6