शहरी निकाय विभाग ने गुरुग्राम जिले के सोहना नगर परिषद में तीन मनोनीत पार्षदों की नियुक्ति की है। नरेश सैनी, नीता रानी और महेश जांगड़ा को मनोनीत पार्षद बनाया गया है। नरेश सैनी को सैनी समाज से चुना गया है, वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के करीबी माने जाते हैं। दलित समाज से नीता रानी को मनोनीत किया गया है। वे पुराने बीजेपी कार्यकर्ता महेंद्र डागर की पत्नी हैं। चुनाव में की थी टिकट की दावेदारी वहीं महेंद्र डागर सोहना की कोर्ट में चाय का खोखा चलाते हैं। पिछले परिषद चुनाव में उन्होंने बीजेपी से चेयरपर्सन पद के लिए टिकट की दावेदारी की थी। बीसी समाज से महेश जांगड़ा को मनोनीत किया गया है।इस चयन में राजपूत समाज को कोई प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है। सोहना नगर परिषद में पहले से ही राजपूत समाज का कोई पार्षद नहीं है। बीजेपी के फैसले को लेकर राजपूत समाज में काफी नाराजगी है। मनोनीत को वोटिंग का अधिकार नहीं माना जा रहा है कि बीजेपी ने आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। मनोनीत पार्षदों के अधिकारों की बात करें, तो वे परिषद की बैठकों में अपनी राय दे सकते हैं और कस्बे की समस्याएं उठा सकते हैं। हालांकि उन्हें वोटिंग का अधिकार नहीं है। वेतन और भत्ते निर्वाचित पार्षदों के समान मिलते हैं। अविश्वास प्रस्ताव या बजट की बैठकों में कोरम पूरा करने के लिए इनकी गिनती नहीं की जाती।
सोहना नगर परिषद में तीन मनोनीत पार्षद नियुक्त:नरेश सैनी सीएम के करीबी, भाजपा के फैसले से राजपूत समाज नाराज
9