लुधियाना| जागीरपुर रोड स्थित बोध कॉलोनी में वीरवार रात गुरुद्वारा साहिब के दरवाजे को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों ने हथियारों के बल पर गुरुद्वारा साहिब में हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावर तेजधार हथियारों और बंदूक से लैस थे। उन्होंने गुरुद्वारा श्री हरकृष्ण साहिब का दरवाजा तोड़ डाला और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही टिब्बा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। गुरुद्वारा साहिब के सेवादार अमोलक सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब बुद्धा कॉलोनी गली नंबर 3, जागीरपुर राहू रोड स्थित है। वीरवार को गुरुद्वारा साहिब का दरवाजा लगाया जा रहा था। इसी बात को लेकर इलाके के कुछ लोगों ने विरोध जताया था। सेवादार के अनुसार, देर रात उन्हीं लोगों ने हथियारों के साथ आकर गुरुद्वारा पर हमला कर दिया और दरवाजा तोड़कर फरार हो गए। सेवादारों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
गुरुद्वारा साहिब का दरवाजा तोड़ा, हथियार व बंदूक ले पहुंचे हमलावर
6