लुधियाना| मॉडल टाउन मेन मार्केट में वीरवार रात झपटमारी की वारदात हुई। ऑटो में बैठी एक महिला से बाइक सवार लुटेरे पर्स छीनकर फरार हो गए। पर्स छीनने के दौरान महिला सड़क पर गिर पड़ी और उसे हाथ-पैर में चोटें आईं। घायल महिला की पहचान जसवीर कौर (39) निवासी डाबा रोड के रूप में हुई है। पीड़िता ने बताया कि वह किसी निजी काम से ऑटो में जा रही थीं, तभी एक्टिवा पर सवार दो युवकों ने झपट्टा मार उनका पर्स छीन लिया। अचानक झटके से जसवीर कौर ऑटो से नीचे गिर गईं, जिससे हाथ-पैर में खरोंचें और सूजन आ गई। उन्होंने बताया कि पर्स में करीब 6000 नकद, दो मोबाइल फोन और सोने की बालियां थीं। घटना के बाद महिला ने थाना मॉडल टाउन पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
मॉडल टाउन मार्केट में ऑटो में बैठी महिला से झपटा पर्स, गिरने से लगी चोटें
5
previous post