औजला : वल्ला मंडी के आधुनिकीकरण का आप का वादा झूठा जीवनजोत : सेना से एनओसी चाहिए, आपने संसद में कब उठाया मुद्दा

by Carbonmedia
()

भास्कर न्यूज | अमृतसर जिस वल्ला मंडी की सब्जी पूरा शहर खाता है, उसकी हालत इन दिनों किसी छप्पड़ से कमतर नहीं। 21 साल पहले इस मंडी को हालगेट के पास से यहां शिफ्ट किया गया था, मगर चार साल बाद ही जलभराव से लेकर शेडों-सड़कों के टूटने के साथ गंदगी और बदहाली जैसी समस्याओं ने इस मंडी को घेर लिया था। मगर उसके बाद कभी भी इसी बदहाली दूर नहीं हो पाई। जब भी प्रशासन मंडी के विकास का काम शुरू करवाती है तो मंडी के पाास बने सेना के एम्युनिशन डंप के कारण सेना की ओर से काम नहीं करने दिया जाता है। मगर मंडी और विपक्षी दलों के निशाने पर सरकार और प्रशासन हमेशा रहता है। वीरवार को भी सांसद औजला ने मंडी की बदहाली को लेकर सरकार और ईस्ट हलके की विधायक जीवनजोत कौर को सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर घेरा। जवाब में जीवनजोत कौर ने डीसी का लेटर पोस्ट बताया कि सेना की ओर से एनओसी न मिलने से विकास न हो पा रहा। मगर सांसद होने के आने औजला की ओर से संसद में मंडी पर को लेकर कोई बात नहीं की जाती। वल्ला सब्जी मंडी में गंदगी और जमा गंदा पानी। नेता झगड़ा छोड़ें, मंडी के हालात सुधारें : दुकानदार भास्कर की टीम जब मंडी पहुंची, तो हालात वाकई बदतर थे। जर्जर शेड से टपकता बारिश का पानी फलों- सब्ज़ियों को खराब करता है, जो बाद में बाजार में बिकने के लिए चला जाता है। चारदीवारी न होने से आवारा पशु अंदर घुस जाते हैं । दुकानदार हरप्रीत सिंह और बलविंदर सिंह बिल्ला का कहना है अब तक सभी सरकारों को देख लिया- अकाली-भाजपा, कांग्रेस और अब आप। वादे सब करते हैं, काम कोई नहीं करता। सांसद-विधायक आपस में लड़ने के बजाय मंडी के हालात सुधारें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment