जालंधर| श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के चुनाव 13 जुलाई दिन रविवार को चुनाव अधिकारी पीपी सिंह आहलूवालिया की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में करवाए जाएंगे। चुनाव को लेकर शुक्रवार को प्रधान पंकज चड्ढा की सुपरविजन में मीटिंग हुई। मीटिंग में चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई और 6 सितंबर को श्री सिद्ध बाबा सोढल जी के वार्षिक मेला को लेकर विमर्श किया गया। मीटिंग में तय किया गया कि 13 जुलाई दिन रविवार को चुनाव से पहले मंदिर परिसर में बाबा जी का गुणगान किया जाएगा। झंडे की रस्म अदा की जाएगी। इतना ही नहीं, लंगर भी लगाया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू होगी और उसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। प्रधान पंकज चड्ढा, चड्ढा बिरादरी के प्रधान अतुल चड्ढा, ललित मोहन चड्ढा, दविंदर मल्होत्रा, सुशील सैनी, बब्बल पहलवान, विकास चड्ढा, संजू अरोड़ा, संदीप शर्मा, अमित टोनी, प्रिंस चड्ढा, हैप्पी शर्मा, रामजी, आरूप चड्ढा, विकास मेहरा, अमृत, कुलविंदर किंदा, कुणाल महेंद्रू, रजनीश शैंटी मौजूद रहे।
श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा का चुनाव कल
3
previous post