रोहतक में किला रोड बाजार के अंदर दुकानदारों द्वारा छज्जे निकालकर किए गए अवैध कब्जों को नगर निगम की टीम ने हटाने का काम किया। सुबह पहुंची निगम टीम ने दुकानों के बाहर निकले छज्जों को जेसीबी की मदद से तोड़ा। इस दौरान लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन तोड़फोड़ कार्रवाई जारी रही। नगर निगम की टीम सुबह किलारोड बाजार में पहुंची। वहां निर्धारित सीमा के बाद निकाले गए छज्जों व शेड को निगम टीम ने तोड़ने का काम शुरू किया। जब लोगों को इस बात का पता चला तो वह मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक टीम अधिकांश दुकानों के अवैध कब्जों को तोड़ चुकी थी। वहीं, टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा। बिजली की तार लगाने का होगा काम
किलारोड बाजार को हाईटेक बनाने के लिए बिजली निगम की तरफ से यहां बिजली के कुछ पोल लगाने है, जिसके लिए अवैध कब्जों को हटाना जरूरी था। बाजार के दुकानदारों के साथ कई बार मीटिंग हो चुकी थी, लेकिन आधे दुकानदार राजी नहीं थे। ऐसे में निगम टीम ने सुबह जाकर तोड़फोड़ कार्रवाई कर दी। किलारोड पर भरा हुआ है नाले का पानी
किलारोड पर गंदगी का आलम देखने को मिल रहा है। बरसाती पानी की निकासी के लिए भी उचित व्यवस्था नहीं है। ऐसे में नाले का पानी भी रोड पर भरा हुआ है, जिसमें से बदबू आ रही है। नाले का पानी भरा होने के कारण ग्राहक भी दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे। तीन दिन पहले निगम कमिश्नर को दी थी शिकायत
वार्ड के पार्षद कपिल नागपाल ने बताया कि तीन दिन पहले निगम कमिश्नर से मिलकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की थी। कुछ दुकानदारों व किलारोड एसोसिएशन के सदस्यों ने मिलकर लिखित में दिया था कि बाजार का सुधार करवाया जाए। अब निगम ने कार्रवाई की है, ताकि किलारोड बाजार को अच्छा बनाया जा सके। चांदनी चौक की तर्ज पर डेवलप करने का प्रोजेक्ट
निगम कमिश्नर आनंद कुमार ने बताया कि किलारोड बाजार को चांदनी चौक की तर्ज पर डेवलप करने की योजना है। एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया है, जिसके तहत बाजार को सुंदर व शहर का सबसे अच्छा बाजार बनाने का प्रयास रहेगा। इसके लिए कुछ अवैध कब्जों को हटाना जरूरी था। निगम अपना काम कर रहा है।
रोहतक किलारोड बाजार में चली प्रशासन की जेसीबी:सुबह पहुंचकर की तोड़फोड़, अवैध कब्जों को हटाया, लोगों ने जताया रोष
5