लुधियाना| जिले के लिए प्रभावी पर्यावरण प्रबंधन और सतत विकास की दिशा में शनिवार को बचत भवन में एक अहम बैठक हुई। एनजीटी-प्रिंसिपल बेंच, नई दिल्ली के डॉ. अफ़रोज अहमद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिला प्रशासन, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी) और नगर निगम के अधिकारियों ने भाग लिया। डॉ. अफ़रोज अहमद ने जिला पर्यावरण योजना के कार्यान्वयन में प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल भावी पीढ़ियों के लिए पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में मील का पत्थर होगी। उन्होंने लुधियाना की पहचान और इसकी रक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही, स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण की दिशा में जिला प्रशासन को लगातार काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। बैठक में उपायुक्त हिमांशु जैन, नगर निगम आयुक्त आदित्य दचलवाल, अतिरिक्त उपायुक्त अमरजीत बैंस, पीपीसीबी के मुख्य अभियंता आरके रत्रा और नगर निगम लुधियाना के मुख्य अभियंता रविंदर गर्ग मौजूद रहे। बैठक का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि जिले में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पहलों के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण की प्रभावी योजनाएं लागू की जाएंगी।
जिला पर्यावरण योजना बनेगी, एनजीटी ने संरक्षण के निर्देश दिए
4