साउथ के पॉपुलर विलेन कोटा श्रीनिवास का निधन:2 दिन पहले मनाया था 83वां जन्मदिन, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के CMसमेत कई सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

by Carbonmedia
()

सन ऑफ सत्यमूर्ति, टेंपर, येवडू जैसी मशहूर फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाने वाले साउथ के पॉपुलर विलेन कोटा श्रीनिवास का 13 जुलाई को निधन हो गया है। एक्टर की उम्र 83 साल थी। उन्होंने 10 जुलाई को अपना 83वां जन्मदिन मनाया था। एक्टर लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कोटा श्रीनिवास ने हैदराबाद के जुबली हिल स्थित बंगले में आज तड़के सुबह आखिरी सांसें लीं। कोटा श्रीनिवास ने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी भाषा में करीब 750 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। 2015 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। सफल फिल्मी करियर के अलावा कोटा श्रीनिवास राजनीति में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं। साल 1999 से 2004 तक वह आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा ईस्ट के विधायक रहे हैं। तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भावुक होकर लिखा, ‘प्रख्यात अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव गरु के निधन से गहरा सदमा पहुंचा है। फिल्म उद्योग के लिए उनका न होना एक अपूरणीय क्षति है। हालांकि कोटा गरु अब शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उन्होंने जो भूमिकाएं निभाईं, उनके माध्यम से वे तेलुगु लोगों के दिलों में हमेशा के लिए बसे रहेंगे। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले, मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हू।’ आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने कोटा श्रीनिवास को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, ‘अपनी भूमिकाओं से सिनेमा दर्शकों का दिल जीतने वाले प्रसिद्ध अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन अत्यंत दुखद है। लगभग चार दशकों तक सिनेमा और रंगमंच के क्षेत्र में उनका कलात्मक योगदान और उनके द्वारा निभाई गई भूमिकाएं अविस्मरणीय रहेंगी। खलनायक और चरित्र कलाकार के रूप में उनके द्वारा निभाई गई अनगिनत यादगार भूमिकाएं तेलुगु दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए अंकित रहेंगी। उनका निधन तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है। 1999 में, उन्होंने विजयवाड़ा से विधायक के रूप में चुनाव जीता और जनता की सेवा की। मैं उनके परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’ साउथ सिनेमा के इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि कोटा श्रीनिवास की पॉपुलर फिल्में कोटा श्रीनिवास ने फिल्म सन ऑफ सत्यमूर्ति में अल्लू अर्जुन के साथ काम किया था। इसके अलावा वो अमिताभ बच्चन की फिल्म सरकार में भी अहम किरदार निभा चुके हैं। हिंदी फिल्मों प्रतिघात, रक्त चरित्र और टाइगर श्रॉफ की बागी में भी विलेन का रोल निभा चुके हैं। कोटा श्रीनिवास को आखिरी बार साल 2023 की फिल्म कब्जा में देखा गया था। फिल्म में उपेंद्र राव, राजकुमार, किच्चा सुदीप, श्रिया सरन अहम किरदारों में थे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment