Radhika Yadav: राधिका के जिस इंस्टाग्राम से हत्यारे पिता को थी दिक्कत, अब वह आया सामने! फोन से भी खुलेंगे कई राज

by Carbonmedia
()

हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या कर दी गई थी. उसके पिता दीपक यादव ने घर में ही अपनी बेटी की पीठ में तीन गोलियां मारी थीं. पुलिस जांच में सामने आया था कि दीपक को पसंद नहीं था कि बेटी राधिका वीडियो बनाए या सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे. पिता ने राधिका को अकाउंट डिलीट करने के लिए भी कहे थे.
राधिका यादव इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर और टेनिस कोच थी. उसका एक म्यूजिक वीडियो भी आया था. राधिका की दोस्त ने बताया था कि उसे फोटो खिंचवाना और वीडियो बनाना बहुत पसंद था. ऐसे में लाजमी था कि राधिका का इंस्टाग्राम अकाउंट काफी एक्टिव होता. हालांकि, असलियत इससे अलग थी.
राधिका के इंस्टाग्राम पर केवल 69 फॉलोअर्सराधिका यादव का इंस्टाग्राम अकाउंट अब सामने आ गया है. उसका अकाउंट प्राइवेट है, जिसमें केवल 69 फॉलोअर्स हैं. राधिका खुद भी केवल 67 लोगों को फॉलो करती थी और सिर्फ 6 फोटो ही अपलोड किए थे. प्राइवेट होने की वजह से उसका अकाउंट कोई नहीं देख सकता. 
गौर करने वाली बात यह है कि अकाउंट के बायो में राधिका ने स्पेनिश भाषा में एक लाइन लिखी है- ‘Todo pasa por algo’, जिसका मतलब है- ‘हर चीज किसी ना कारण से होती है.’
ये अकाउंट राधिका की करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह की एक इंस्टाग्राम स्टोरी से सामने आया है. हिमांशिका ने राधिका की एक फोटो शेयर करते हुए उसे टैग किया था, जिससे उसके अकाउंट की जानकारी मिली. 
डिलीट कर दिए थे सोशल मीडिया अकाउंटपुलिस के मुताबिक, राधिका iphone का इस्तेमाल करती थी और उसका पासवर्ड घर वालों को भी नहीं पता था. जांच में सामने आया है कि राधिका ने हत्या के कुछ दिनों पहले ही अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल डिलीट कर दिए थे. 
अब एक इंस्टा प्रोफाइल जो राधिका की दोस्त के ज़रिए सामने आई. उसकी भी जांच की जा रही है. गुरुग्राम पुलिस राधिका की दोस्त के भी बयान दर्ज कर सकती है, क्योंकि उसकी दोस्त ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि राधिका के पिता ने हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की.
राधिका यादव के फोन से खुलेंगे राजगुरुग्राम पुलिस ने राधिका के फोन को DITECH (Department of Information Technology Electronics & Communication, Haryana) को भेज दिया है, जहां से फोन अनलॉक करके उसका डेटा रिट्रीव किया जाएगा.
जांच के दौरान पुलिस DITECH की मदद से डिलीट किया हुआ डेटा रिकवर करेगी, जिससे ये भी पता चल सके कि उसकी पिछले कुछ दिनों में किस किससे बात हुई है. साथ ही ये भी जांच की जाएगी कि राधिका की सोशल मीडिया पर प्रोफाइल कितनी हैं और किस किस प्लेटफार्म पर हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment