हिसार जिले के हांसी शहर थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे 11वें आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान अमन पुत्र दलबीर के फरमाना के रूप में हुई है, जिसे सिसाय पुलिस चौकी ने दबोचा। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जींद पुल पर किया था जानलेवा हमला पुलिस सब इंस्पेक्टर जोगिंद्र ने बताया कि आरोपी अमन ने वर्ष 2022 में सिसाय के दलजीत पर हुए जानलेवा हमले के मुख्य आरोपियों को अवैध हथियार खरीदने के लिए अपने बैंक खाते से 50 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे। मामला वर्ष 2022 का है, जब हांसी क्षेत्र के सिसाय गांव के दलजीत पर नजदीक जींद पुल हांसी में जानलेवा हमला किया गया था। हमले की तैयारी में खर्च की थी राशि हमले में कई आरोपी शामिल थे, जिन्होंने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। जांच के दौरान पुलिस को हमले की साजिश में जींद के फरमाना के अमन की भूमिका का भी पता चला। आरोपी अमन ने मुख्य हमलावरों को अवैध हथियार खरीदने के लिए आर्थिक मदद की थी। उसने अपने बैंक खाते से 50 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे, जो हमले की तैयारी में खर्च किए गए। आरोपी को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल वहीं यह राशि अवैध हथियारों की खरीद के लिए दी गई थी, जिससे साफ होता है कि अमन न केवल आर्थिक रूप से हमले की योजना में शामिल था, बल्कि हमलावरों की मदद कर वारदात को अंजाम देने में सहायक भी बना। मामले में पुलिस पहले ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब 11वें आरोपी की गिरफ्तारी के साथ मामले में एक और कड़ी जुड़ गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
हांसी में हथियारों के पैसे भेजने वाला 11वां आरोपी काबू:किसान नेता पर हमले का मामला, 50 हजार किए थे ट्रांसफर
16