गुरुग्राम में एक MNC कंपनी में काम करने वाले साॅफ्टवेयर इंजीनियर से साइबर ठगों ने 4.82 लाख का फ्रॉड कर दिया। उसने OLX पर रेफ्रिजरेटर बेचने का एड डाला था। जिस पर एक व्यक्ति ने खरीदार बनकर बातों में लेकर उसे रुपए ट्रांसफर करवा लिए। साइबर क्राइम थाना वेस्ट में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 10 में रहने वाले सुशांत साहनी ने बताया कि 11 जुलाई 2025 को उसने OLX पर रेफ्रिजरेटर बेचने का एड डाला था। इसके बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें कॉल की और रेफ्रिजरेटर खरीदने की बात कही। उसने व्हाट्सएप पर एक क्यूआर कोड साझा किया और दावा किया कि यदि वे राशि स्कैन करेंगे तो उन्हें दोगुनी राशि वापस मिलेगी। पीड़ित ने शुरू में संदेह जताया और छोटी राशि 100 रुपए और 200 रुपए का भुगतान करने की कोशिश की, जो सफल रही। इसके बाद ठग ने कई बार लेन-देन किया, जिससे उसके बैंक खाते से कुल 4.82 लाख रुपए डेबिट हो गए। जैसे ही पीड़ित ने इसकी जानकारी देने के लिए व्यक्ति के नंबर पर कॉल करने की कोशिश की तो उसके दोनों नंबर स्विच ऑफ मिले। पीड़ित ने तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल की और मामले की शिकायत दर्ज कराई। साइबर क्राइम पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध नंबरों की तलाश में जुट गई है। एक दिन में 17 ट्रांजैक्शन
97300 97300 97300 20000 20000 20000 20000 20000 5000 500 33000 24000 100 15000 11000 2000
2000
मामले की जांच कर रही पुलिस पुलिस का मानना है कि यह एक सुनियोजित ठगी का हिस्सा है, जिसमें ठग पीड़ित को लालच देकर उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लेते हैं। ऑनलाइन बिक्री के दौरान ऐसी ठगी की घटनाएं बढ़ रही हैं। लोग ऑनलाइन लेन-देन के दौरान सतर्क रहें और किसी अज्ञात व्यक्ति के कहने पर क्यूआर कोड स्कैन न करें। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की बैंक स्टेटमेंट और ट्रांजेक्शन डिटेल्स की जांच शुरू कर दी है। लोगों को सतर्क रहने की अपील की एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन खरीद-फरोख्त के दौरान सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर दें। महत्वपूर्ण लेन-देन से पहले बैंक या संबंधित अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए।
गुरुग्राम में साॅफ्टवेयर इंजीनियर से 4.82 लाख का फ्रॉड:साइबर ठगों ने OLX पर बनाया शिकार, रेफ्रिजेटर बेचने के लिए एड डाला था
2