कुल्लू की पतलीकूहल पुलिस ने 15 मील पुल के पास शिव बावड़ी से 24 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में जम्मू-कश्मीर के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। गिरफ्तार आरोपियों में जम्मू के अपर बेली चाराना निवासी दिलबाग सिंह (35) और त्रिकुटा नगर के गुरमीत सिंह (43) शामिल हैं। दोनों स्विफ्ट कार से जम्मू से मनाली की ओर जा रहे थे। पुलिस गश्त को देखकर आरोपी घबरा गए। इस पर पुलिस ने उनकी कार की तलाशी ली और हेरोइन बरामद की। पुलिस मामले की जांच में जुटी थाना प्रभारी इंद्र सिंह के अनुसार, मुख्य आरक्षी संजय कुमार मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि हेरोइन कहां से लाई गई थी और इसे कहां बेचा जाना था। पुलिस को आशंका है कि इस मामले से ड्रग तस्करों का बड़ा नेटवर्क सामने आ सकता है।
कुल्लू में जम्मू के दो नशा तस्कर गिरफ्तार:कार से हेरोइन बरामद, पुलिस गश्त को देखकर घबराए; सप्लाई करे जा रहे थे
2