बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. इसी बीच रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जन्मदिन पर जेडीयू दफ्तर के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया गया, जिसके बाद चर्चा तेज है कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत बिहार की सक्रिय राजनीति में अब जल्द ही कदम रखने वाले हैं.
दरअसल, जेडीयू दफ्तर के बाहर जो पोस्टर लगे हैं उसमें में लिखा है, ‘बिहार की मांग, सुन लिए निशांत कुमार, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद’. इस पोस्टर के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. जेडीयू दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर पर गौर करें तो उसमें निशांत कुमार की तस्वीर प्रमुखता से छपी है. इन पोस्टरों में उन्हें भावी नेता बताया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि निशांत नालंदा जिले से चुनाव लड़ सकते हैं.
हालांकि, नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने अब तक खुद या नीतीश कुमार ने उनके राजनीति में आने की बात कभी नहीं की है. निशांत राजनीति में आने से इनकार करते रहे हैं. हालांकि उन्होंने अपने पिता के लिए कई बार अपील जरूर की है. लोगों से अपने पिता को फिर से सीएम बनाने को कहा है और उनके कामों की तारीफ की है.
बता दें कि निशांत कुमार इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं और निजी ज़िंदगी में बेहद लो-प्रोफाइल रहते हैं. रविवार को उनके जन्मदिन पर लेग पोस्टरों से फिर से कयास लगाने शुरू हो गए हैं कि वह नीतीश कुमार की राजनीतिक विरासत संभालने को तैयार हैं. उनके जन्मदिन पर लगाए गए पोस्टरों और होर्डिंग्स में निशांत को बिहार के भविष्य की जरूरत बताया गया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: तेजस्वी के ‘बिहार तालिबान’ वाले बयान पर मांझी का पलटवार, गरमाई बिहार की सियासत!
Nishant Kumar Birthday: चुनाव से पहले पार्टी की कमान संभालेंगे निशांत कुमार?, जन्मदिन पर JDU दफ्तर के बाहर पोस्टर ने मचाई हलचल
2