मेजर लीग सॉकर (MLS) के खेले गए मैच में लियोनेल मेसी और तेलास्को सेगोविया की शानदार गोल की बदौलत इंटर मियामी ने न्यूयॉर्क रेड बुल्स को 5-1 से हराया। इस मैच में मेसी ने दो गोल और दो असिस्ट किए,जबकि सेगोविया ने भी दो गोल दागे। मेसी ने MLS में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया
यह मेसी का पिछले सात मैचों में छठा ऐसा मैच रहा, जिसमें उन्होंने एक से अधिक गोल किए। मेसी ने इस मैच के साथ मेजर लीग सॉकर (MLS) के इतिहास में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह दो साल में कम से कम 35 गोल और 25 असिस्ट करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए।
उनसे पहले यह कारनामा रॉबी कीन (2013-14), सेबेस्टियन जियोविन्को (2015-16), कार्लोस वेला (2018-19) और कुचो हर्नांडेज (2023-24) ने किया था। पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से हुए गोल
पहले हाफ तक दोनों टीमों की ओर से गोल हुए। मैच के 14वें मिनट में न्यूयॉर्क रेड बुल्स की ओर से अलेक्जेंडर हैक ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। वहीं, इंटर मियामी ने तीन मिनट के अंदर दो गोल करके बढ़त बना ली। 24वें मिनट में मेसी का शानदार पास जोर्डी एल्बा को मिला, जिससे स्कोर 1-1 से बराबर हुआ। इसके बाद मेसी ने एक और बेहतरीन लॉफ्टेड पास दिया, जिसे सेगोविया ने गोल में बदलकर मियामी को बढ़त दिलाई। सेगोविया ने गोल कर मियामी को 3-1 से बढ़त दिला दी। सेगोविया ने गोल कर मियामी को 3-1 से बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में न्यूयॉर्क रेड बुल्स की ओर से कोई गोल नहीं
दूसरे हाफ में मेसी ने 60वें मिनट में ब्रेकअवे पर गोल किया और फिर 75वें मिनट में लुइस सुआरेज के पास को कंट्रोल कर बाएं पैर से शॉट मारकर गोल कर टीम को 5-1 से आगे कर दिया। ________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… भारत-पाक लीजेंड्स मैच रद्द:धवन-रैना समेत भारतीय क्रिकेटरों ने खेलने से इनकार किया था; बर्मिंघम में आज था मैच भारतीय क्रिकेटरों के पाकिस्तान के साथ खेलने पर मना करने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के आयोजकों ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द कर दिया है। आयोजकों ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचने के लिए माफी मांगी है। यह मैच 20 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाना था। पूरी खबर पढ़ें…
मेजर लीग सॉकर:इंटर मियामी ने न्यूयॉर्क रेड बुल्स को 5-1 से हराया; मेसी ने दो गोल और दो असिस्ट किए
2