हरियाणा के महेंद्रगढ़ में रात को घर पर सोए हुए व्यक्ति के तकिया के नीचे से चाबी निकाल कर, हजारों रुपए चोरी कर ले गए। शिकायत के आधार पर शहर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरूकी। गांव माजरा खुर्द हालाबाद माजरा चुंगी निवासी विजय सिंह ने बताया कि वह भिवाड़ी एक निजी कंपनी में काम करता है। 19 जुलाई को वह अपने घर आया हुआ था। रात के समय हम सब खाना खाकर लगभग 10 बजे सो गए थे। उसका पिता अलग कमरे में सोया हुआ था। उसके पिता के तकिए के नीचे उसके बक्से की चाबी रखी हुई थी। कोई अज्ञात व्यक्ति ऊपर का शीशा उतार कर घर के अंदर घुसकर। चाबी लेकर बक्से का ताला खोलकर बक्से में रखें, करीब 50-60 हजार रुपए रखे हुए थे। जिसमें कुछ 10 के नोट, कुछ 20 के नोट, कुछ 50 के नोट व कुछ सौ के नोट की गड्डी रखी हुई थी। और उसके पिता के कुछ डाक्यूमेंट्स भी रखे हुए थे। वह सभी चोरी हो गए। चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उनके पैसे व डॉक्यूमेंट बरामद करवाएं जाए।
महेंद्रगढ़ में रात के समय एक घर में चोरी:चोर घर के मलिक के तकिया के नीचे चाबी निकाल, 60 हजार ले गए
3