पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार की रात भाजपा के युवा नेता नमन बांसल पर कुछ युवकों ने गोपाल नगर चौक पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। इस दौरान फायरिंग होने की भी खबर सामने आई थी। पुलिस जांच में पता चला है कि बदमाश जब नमन बांसल को पीट रहे थे तो एक युवक की कमर से पिस्टल जमीन पर गिर गया था। वह पिस्टल नमन बांसल ने उठा लिया और सीधा फायर किया जो एक युवक की बाजू पर लगा। वह युवक इस समय प्राइवेट अस्पताल में दाखिल है। अरोड़ा पैलेस नजदीक बनी दाना मंडी में अवैध पार्किंग में वसूली और अवैध उगाही से जुड़ा मामला है। थाना टिब्बा की पुलिस ने कुल 8 लोगों पर मामला दर्ज किया है। 18 जुलाई को हुआ था विवाद जानकारी मुताबिक 18 जुलाई की रात को नमन बांसल अपनी एक्टिवा पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था। तभी गोपाल नगर चौक नजदीक 2 लड़कों ने उसे रोक लिया और नमन बांसल की उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। इतने में 3 अन्य युवक आए जिन्होंने नमन बांस की मारपीट की। उन हमलावरों में से एक युवक की कमर से पिस्टल जमीन पर गिर गया जिसे उठा लिया। नमन के पास पिस्टल देख हमलावर भागे तो बांसल ने सीधा फायर कर दिया जो गुरप्रीत नाम के युवक की बाजू पर लगा। पुलिस को जांच में पता चला कि दाना मंडी में नमन बांसल का जगन उर्फ जैपी के साथ अवैध पार्किंग और अवैध उगाही को लेकर लड़ाई झगड़ा चल रहा है। उसी कारण रंजिश के कारण ये विवाद हुआ है। थाना टिब्बा के SHO जसपाल सिंह मुताबिक नमन बांसल निवासी अमर पुरा, गुरप्रीत सिंह निवासी गांव जस्सियां,जगन उर्फ जैपी, हरप्रीत सिंह उर्फ साहिब सहित 4 अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा BNS 109,191(3),190 और 25/27-54-59 आरम्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी अभी फरार है।
भाजपा नेता नमन बांसल मारपीट में खुलासा:दाना मंडी में अवैध पार्किंग और उगाही की आपसी रंजिश,1 युवक के लगी है गोली
2