सावन के महीने में पर लाखों कांवड़िए हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना के गांव झारखेड़ी के एक जत्थे ने 1100 लीटर जल लेकर शिव चौक पर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगाया.
इस जत्थे का खास आकर्षण यह है कि एक कांवड़िया की बहन की सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी लगने की खुशी में सभी ने 1100 लीटर गंगाजल लाने का संकल्प लिया था. शिवरात्रि के दिन गांव में भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा.
दरअसल यह कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार से 1100 लीटर पवित्र गंगाजल लेकर शामली के शिव चौक पहुंचा, जहां स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. जत्थे में शामिल 20 कांवड़ियों ने एक साथ जल लेकर यात्रा की, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया. कांवड़ियों ने बताया कि यह उनकी दूसरी कांवड़ यात्रा है.
पहली बार उन्होंने 551 लीटर जल लेकर गांव में भोलेनाथ का अभिषेक किया था. इस बार बहन की नौकरी लगने की खुशी में जल की मात्रा दोगुनी की गई. 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद बहन पहली बार गांव लौटेगी, जहां उसे गंगाजल से स्नान कराया जाएगा.
भक्ति और उत्साह का माहौलकांवड़िए “बम भोले” और “हर-हर महादेव” के जयकारों के साथ नाचते-झूमते हुए शामली पहुंचे. कुछ कांवड़ियों ने अपनी मन्नतें पूरी होने की खुशी में यात्रा की, तो कुछ ने नई मन्नतें मांगने के लिए गंगाजल लाए. विजय कुमार नामक कांवड़िया ने कहा कि भगवान भोलेनाथ हर किसी की मन्नत पूरी करते हैं. हमारी बहन की नौकरी लगी, इसलिए हमने यह संकल्प लिया.
शामली में स्वागत और भावुक पलशामली शिव चौक पर कांवड़ियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया. स्थानीय लोगों ने फूलों की वर्षा और मंत्रोच्चार के साथ उनका अभिनंदन किया. जत्थे के प्रमुख ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन गांव में विशेष पूजा-अर्चना के साथ जलाभिषेक होगा, जिसमें पूरे गांव के लोग शामिल होंगे. बहन की नौकरी को शुभ संकेत मानते हुए कांवड़ियों ने इसे समर्पित किया है.
बहन की BSF में नौकरी लगी तो भाई ने उठाया 1100 लीटर गंगाजल, शिवरात्रि पर करेंगे जलाभिषेक
2