महेंद्रगढ़ के हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले के लिए चौथी श्रेणीवार दाखिला व वेटिंग लिस्ट सोमवार 21 जुलाई को। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। दाखिला लिस्ट में स्थान पाने वाले विद्यार्थी 22 जुलाई तक फीस भुगतान कर दाखिला ले सकेंगे। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने कहा कि हकेवि में अध्ययन करने के इच्छुक विद्यार्थियों को चौथी लिस्ट के माध्यम से एक और अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की सीयूईटी की प्रवेश प्रक्रिया का संयोजन कर रहें, डॉ. तेजपाल ढेवा ने बताया कि सीयूईटी (पीजी) के अंतर्गत जारी दाखिला प्रक्रिया के अंतर्गत स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में, रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए चौथी दाखिला व वेटिंग लिस्ट 21 जुलाई को जारी की जाएगी। दाखिला सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थी 22 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से फीस का भुगतान कर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं। चौथी काउंसलिंग के बाद सीटें रिक्त रहने की स्थिति में वेटिंग लिस्ट में स्थान पाने वाले विद्यार्थी 24 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से फीस का भुगतान कर दाखिला ले सकेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि काउंसलिंग की यह प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होेगी।
महेंद्रगढ़ हकेवि में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए चौथी काउंसलिंग सोमवार:विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर, 22 जुलाई तक फीस जमा कर, दाखिला ले
2