रोहतक के गांधरा रोड पर इंडस्ट्रियल एरिया में एक युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डेड हाउस भेज दिया। मृतक की जेब से एक आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान 30 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र सुवेदार बाकरिया वासी माझीया जिला हरदोई उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसका शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने एफएसएल एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। फैक्ट्री में काम करता था मृतक
मृतक मनोज कुमार गांधरा रोड पर ही किसी फैक्ट्री में काम करता है और आसपास ही कहीं रहता है। लेकिन अभी तक पुलिस मृतक के परिजनों तक नहीं पहुंच पाई है। साथ ही वह किस फैक्ट्री में नौकरी करता था, इसके बारे में भी अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने में लगी हुई है। पेड़ पर लटका मिला था शव
सांपला थाना एसएचओ बिजेंद्र सिंह ने बताया कि गांधरा रोड पर एक युवक का शव लटका हुआ मिला है। मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला है, लेकिन उसके परिवार से अभी संपर्क नहीं हुआ है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
रोहतक में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव:गांधरा रोड इंडस्ट्रियल एरिया की घटना, सांपला थाना पुलिस कर रही जांच
2