हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राकेश कुमार उर्फ छोटा, निवासी जखोली, जिला कैथल, हाल निवासी मायापुरी कॉलोनी, कैथल के रूप में हुई। पुलिस को पिस्टल से 2 कारतूस भी मिले। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, सीआईए-1 की टीम ब्रह्मसरोवर पर अर्जुन चौक के पास गश्त कर रही थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली कि राकेश कुमार उर्फ छोटा के पास पिस्टल है। राकेश ब्रह्मसरोवर के वीआईपी घाट के पास बनी पार्किंग में घूम रहा है। सूचना पर टीम वीआईपी घाट के पास बनी पार्किंग में पहुंची और संदिग्ध घूम रहे युवक को काबू किया। तलाशी में मिली पिस्टल पूछताछ के बाद आरोपी की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से देसी पिस्टल और 2 कारतूस बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ थाना केयूके में आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज कर गिरफ्तार किया। आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। 50 हजार रुपए में खरीदी सीआईए-1 के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी राकेश की गांव में किसी के साथ रंजिश है। इसलिए उसने 50 हजार रुपए में पिस्टल खरीदी थी। आरोपी राकेश ने राहुल, निवासी खुराना, जिला कैथल से पिस्टल खरीदी थी। सप्लायर राहुल को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
कुरुक्षेत्र में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार:50 हजार रुपए में खरीदी; कैथल का रहने वाला; रंजिश के चलते रखी
3