Maharashtra News: महाराष्ट्र में ‘मराठी बनाम हिंदी’ का विवाद दिन पर दिन तूल पकड़ता जा रहा है. सेंट्रल लाइन की एक लोकल ट्रेन के लेडीज कोच में मराठी और हिंदी बोलने को लेकर महिलाओं के बीच जोरदार बहस हो गई. सीट को लेकर शुरू हुआ मामूली झगड़ा देखते ही देखते भाषा विवाद में बदल गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
‘मुंबई में रहना है, तो मराठी बोलो’
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला मराठी में बोलते हुए अन्य महिलाओं से कहती है, “हमारे मुंबई में रहना है तो मराठी बोलो, नहीं तो बाहर निकलो.” इस पर कोच में मौजूद अन्य महिलाएं भी बहस में शामिल हो गईं. दोनों पक्षों के बीच खूब गाली गलौज हुई. मामला इतना बढ़ा कि अब रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी इस मामले को गंभीरता से देख रही हैं.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
महाराष्ट्र में चल रहा मराठी बनाम हिंदी की लड़ाई
दरअसल, महाराष्ट्र में मराठी बनाम हिंदी का मुद्दा काफी संवेदनशील है. मराठी भाषा को यहां मातृभाषा और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक माना जाता है. लेकिन पिछले कुछ समय में हिंदी भाषी लोगों की संख्या, खासकर मुंबई में, काफी बढ़ी है. कई मराठी संगठनों का मानना है कि यह उनकी भाषा और संस्कृति पर असर डाल रहा है. यही सोच अब बहस और टकराव में बदलती जा रही है.
राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) लंबे समय से मराठी को प्राथमिकता देने की बात कहती रही है. पार्टी का कहना है कि मुंबई और महाराष्ट्र में मराठी भाषा और संस्कृति का सम्मान होना चाहिए. कई बार मराठी को स्कूलों में अनिवार्य करने की मांग भी उठाई गई है.
ये भी पढ़ें-
Watch: ब्लैक कोबरा को देख टाइट हो जाए हवा, इस आदमी ने आराम से हाथ में उठा लिया, वीडियो वायरल