पंचकूला एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 पंचकूला के इंचार्ज इंस्पेक्टर दलीप सिंह की टीम ने एक वाहन चोर को काबू किया है। आरोपी की पहचान साबिर खान पुत्र फिरोज खान निवासी सोलन, जिला सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में मॉडल एन्क्लेव, बलटाना, थाना जीरकपुर, जिला मोहाली, पंजाब में रह रहा था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 7 जुलाई को गांव माजरी निवासी रोशन लाल ने थाना सेक्टर पांच में शिकायत दर्ज कराई थी कि 5 जुलाई को उसकी स्कूटी गांव माजरी स्थित दुकान के सामने पेड़ के नीचे खड़ी थी, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। इस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पहले भी कर चुका कई वारदात क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के मुख्य सिपाही सुरेश कुमार को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर आरोपी साबिर खान को काबू किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्कूटी चोरी की वारदात को कबूल किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार क्या गया। आज यानी 19 जुलाई को आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड प्राप्त किया गया। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने पहले भी कई वाहनों को चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर छिपा कर रखी गई स्कूटी और एक बाइक बरामद की है।
पंचकूला में हिमाचल का वाहन चोर गिरफ्तार:स्कूटी और बाइक बरामद, पहले भी कर चुका कई कई चोरी, मोहाली में रहता था
2