वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 जुलाई से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. हालांकि, भारतीय समय के अनुसार, सीरीज की शुरुआत 21 जुलाई से होगी, क्योंकि दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच सुबह साढ़े पांच बजे से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसमें कंगारुओं ने क्लीन स्वीप किया था.
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल ओवन का डेब्यू
तूफानी ऑलराउंडर मिचेल ओवन को डेब्यू का मौका दिया है. ओवन ओपनिंग बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी भी करते हैं. हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में वह मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे, क्योंकि पारी की शुरुआत कप्तान मिचेल मार्श और जैक फ्रेजर मैकगर्क कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी खूंखार दिख रही है. हालांकि, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड टीम का हिस्सा नहीं हैं.
ग्लेन मैक्सवेल भी टीम का हिस्सा हैं. उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. साथ ही कैमरून ग्रीन भी अंतिम ग्यारह में हैं. जोश इंग्लिस टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. अगर कप्तान मिचेल मार्श भी गेंदबाजी करते हैं तो ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में 7 ऑलराउंडर हैं. इसमें 5 तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर हैं.
पहले टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- मिचेल मार्श (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवन, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस और एडम ज़म्पा
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का फुल शेड्यूल (भारतीय तारीख और समय)
पहला टी20 मैच- 21 जुलाई सुबह साढ़े पांच बजे से जमैका मेंदूसरा टी20 मैच- 23 सुबह साढ़े पांच बजे से जमैका मेंतीसरा टी20 मैच- 26 जुलाई सुबह साढ़े चार बजे से सेंट किट्स में चौथा टी20 मैच- 27 जुलाई सुबह साढ़े चार बजे से सेंट किट्स में पांचवां टी20 मैच- 29 जुलाई सुबह साढ़े चार बजे से सेंट किट्स में
कल से WI vs AUS के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज, ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन का किया एलान
2