पंजाब में नशा तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत नारकोटिक्स टास्क फोर्स (NTF) ने आज अमृतसर के ऐतिहासिक क्षेत्र छेहर्टा में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने एक युवक को 15 किलो 400 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 80 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पकड़ा गया आरोपी युवक प्रभजीत सिंह पुत्र कवलजीत सिंह, अमृतसर के हलका अटारी के गांव मोदे का रहने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह स्विफ्ट कार में सवार होकर पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाई गई हेरोइन को गांव मोदे के नजदीक अटारी से लेकर अमृतसर की ओर सप्लाई करने जा रहा था। रास्ते में पुलिस ने उसे रोककर जब गाड़ी की तलाशी ली, तो भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई। गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी पुलिस NTF ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने यह खेप कहां से उठाई और इसे किन लोगों तक पहुंचाना था। प्रारंभिक जांच में यह भी आशंका जताई जा रही है कि आरोपी के तार अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करों से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस पूरे नेटवर्क की बारीकी से जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
अमृतसर से 80 करोड़ की हेरोइन जब्त:NTF ने छेहर्टा में की कार्रवाई; अटारी के युवक को किया गिरफ्तार, ड्रोन से मंगवाई थी खेप
2