फाजिल्का जिले के अबोहर में एक नए तरीके की ठगी का मामला सामने आया है। दुकान पर दो बदमाश ग्राहक बनकर आए और घी के डिब्बे लेकर फरार हो गए। दुकानदार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है। दुकान के संचालक दर्शन सिंह ने बताया कि वह अपने दो दोस्तों के साथ दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान दो लोग बाइक पर आए। एक व्यक्ति बड़ा बैग लेकर दुकान में घुसा और तीन किलो देसी घी मांगा। घी की पैकिंग मिलने पर उसने अपना बैग दुकान में रखा। फिर कहा कि वह पैकिंग बाहर खड़े अपने साथी को दिखाएगा। कपड़े भी चोरी कर लाए थे ठग इसके बाद वह घी लेकर बाहर गया। बाहर इसका साथी बाइक पर बैठा था। घी दिखाने के बहाने साथी के साथ बाइक पर फरार हो गया। बाद में दुकानदार ने ठग के छोड़े गए बैग की जांच की। उसमें हैंगर के साथ रेडीमेड कपड़े मिले। दर्शन सिंह का मानना है कि ये कपड़े चोरी के हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस दुकानदार के ये कपड़े हैं, वह अपनी यूनियन के प्रधान के साथ आकर इन्हें ले जा सकता है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। दर्शन सिंह ने अन्य दुकानदारों को भी ऐसे ठगों से सावधान रहने की सलाह दी है।
अबोहर में दुकान से घी लेकर भागे दो बदमाश:पैकिंग दिखाने के बहाने बाहर गया, साथी संग बाइक पर फरार
2