उत्तर-पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने दो ऐसे कुख्यात झपटमारों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है, जिन पर 100 से भी अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये सगे भाई आदतन अपराधी हैं. इनकी गिरफ्तारी से अब तक 11 मामलों का खुलासा हुआ है. इनके कब्जे से पुलिस ने एक सोने की चेन और एक चोरी की स्कूटी बरामद की है.
सब्जी लेने निकले शख्स की गर्दन से सोने की चेन झपटकर फरार
डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि मॉडल टाउन थाना पुलिस को 27 मई दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार बत्रा ने बताया कि वह सुबह घर से सब्जी लेने निकले थे. इस दौरान जब वे करीब 07:55 बजे दरियावाल नगर गेट नंबर 2 के पास पहुंचे थे, तभी स्कूटी पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उनकी गर्दन से सोने की चेन झपट ली और वहां से फरार हो गए. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर मॉडल टाउन थाने में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की गई.
CCTV फुटेज और तकनीकी निगरानी से पहचान तक पहुंची पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ऑपरेशन्स रंजीत ढाका की देखरेख और स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर सोमवीर के नेतृत्व में एएसआई देवेंद्र, एसआई अजय, एसआई सुमित और अन्य की टीम का गठन कर आरोपियों की पहचान कर उनकी पकड़ के लिए लगाया गया था. टीम ने जांच के दौरान इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें दो स्कूटियों पर चार संदिग्ध युवक नजर आए. लगातार निगरानी, वीडियो विश्लेषण और खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस टीम दो आरोपियों की पहचान करने में कामयाब हुई.
ट्रैप लगाकर दोनों अपराधियों को दबोचा
आखिरकार पुलिस को उनके बारे में पुख्ता सूचना मिली और टीम ने ट्रैप लगाकर नानक प्याऊ गुरुद्वारे के पास से दबोच लिया. हालांकि, उन्होंने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण कमायाब नहीं हो पाए. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया. उनकी निशानदेही पर सोने की चेन और महेन्द्रा पार्क थाने में चोरी गई एक स्कूटी भी बरामद की गई.
आदर्श नगर थाने के घोषित बदमाश
गिरफ्तार आरोपी 45 वर्षीय विजय कुमार उर्फ सोनू और 38 वर्षीय अर्जुन उर्फ गोपू उर्फ विनय उर्फ कुनाल उर्फ सरदार, दोनों झुग्गी लाल बाग, आज़ादपुर के निवासी हैं. विजय कुमार पर हत्या, हत्या का प्रयास, झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट के 24 मामले दर्ज हैं और वह पहले दिल्ली से एक साल के लिए तड़ीपार भी किया जा चुका है, जबकि, अर्जुन पर गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस, झपटमारी, चोरी एवं आर्म्स एक्ट समेत कुल 109 केस दर्ज हैं. दोनों आदर्श नगर थाना क्षेत्र के घोषित बदमाश हैं.
इनकी गिरफ्तारी से मॉडल टाउन, केशवपुरम, भारत नगर, महेन्द्रा पार्क, जहांगीरपुरी, राजौरी गार्डन और जनकपुरी थानों में दर्ज 11 मामलों का खुलासा हुआ है. पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली से गुरुग्राम अब सिर्फ 25 मिनट में! सरकार के इस नए लिंक और टनल प्रोजेक्ट के बारे में सुना?
दिल्ली में 130 मामलों में कुख्यात झपटमार सगे भाई गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
2