टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़! दो तेज गेंदबाज पहले थे चोटिल, अब बुमराह को लेकर भी आई बुरी खबर

by Carbonmedia
()

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का चौथा मैच (IND vs ENG 4th Test) 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है. उससे पहले ही टीम इंडिया को झटके पे झटके लगे जा रहे हैं. अर्शदीप सिंह पहले ही चोटिल हैं, वहीं अब आकाशदीप को भी फिटनेस संबंधी समस्याएं आने लगी हैं. आकाशदीप जिन्होंने बर्मिंघम टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट चटकाए थे, उन्हें पीठ में दर्द की समस्या है. ये मौजूदा सीरीज में पहली बार नहीं है जब आकाशदीप को फिटनेस संबंधी समस्या आई है, उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भी पीठ दर्द से जूझते देखा गया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अर्शदीप और आकाशदीप के रिप्लेसमेंट के तौर पर अंशुल कंबोज को स्क्वाड में शामिल किया गया है. यह भी साफ कर दिया गया है कि जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर में खेलेंगे, जो 23 जुलाई से शुरू होना है. यह सीरीज शुरू होने से पहले ही साफ हो गया था कि बुमराह सीरीज में 3 मैच खेलेंगे, इसलिए बुमराह शायद ही सीरीज का आखिरी मैच खेलें.
बुमराह खेलेंगे, तो भी आएगी मुसीबत
इसी रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि अगले दो टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप एकसाथ नहीं खेलेंगे. इसलिए बुमराह मैनचेस्टर में खेलते हैं, तो द ओवल मैदान पर होने वाले अंतिम टेस्ट मैच में आकाशदीप, बुमराह की जगह लेंगे. चूंकि बुमराह और आकाशदीप एकसाथ नहीं खेलेंगे, इससे भारतीय पेस अटैक कहीं ना कहीं कमजोर पड़ता दिख रहा है. इसलिए टीम इंडिया पर मुसीबतों का पहाड़ टूटना लगभग तय है.
आकाशदीप और अर्शदीप के चोटिल होने से भारतीय टीम को नेट प्रैक्टिस में भी परेशानी हुई. यहां तक कि गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल भी बॉलिंग करते दिखे. दूसरी ओर यह देखना भी दिलचस्प होगा कि अंशुल कंबोज को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं, क्योंकि उनके पास कोई अंतर्राष्ट्रीय अनुभव नहीं है. आकाशदीप की बात करें तो उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टूर पर भी पीठ दर्द की समस्या हुई थी.
फिलहाल तीन टेस्ट मैचों के बाद सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है, अगले दो मैच ओल्ड ट्रैफर्ड और द ओवल मैदान पर खेले जाने हैं. भारत को सीरीज में बने रहने के लिए मैनचेस्टर टेस्ट हर हाल में जीतना होगा.
यह भी पढ़ें:
Watch: हर एक अदा में कोई जादू है…, दुनिया की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर का नया वीडियो वायरल; देख दिल हार जाएंगे

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment