हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक घर में अजगर घुस गया। घर के मालिक शालिग्राम के बाथरूम में अजगर को देखकर परिवार के सदस्य डर गए। उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। घटना उपमंडल बड़सर के समैला गांव की है। वन विभाग की टीम बीओ विनोद कुमार के नेतृत्व में नाग स्नैचर जसवीर सिंह के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने काफी मशक्कत के बाद 8 फुट लंबे अजगर को पकड़ा। उसे एक बड़े बोर में रखकर सठवीं बीट के जंगल में छोड़ दिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में वन मित्र अभय कुमार और सक्षम कुमार भी मौजूद रहे। बीओ विनोद कुमार ने बताया कि बरसात के मौसम में सांप अपने बिल से बाहर आ जाते हैं। भारी बारिश के कारण उनके बिल पानी से भर जाते हैं। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि घर से निकलते समय या जंगल से गुजरते वक्त सावधानी बरतें। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।
हमीरपुर में घर में घुसा 8 फुट लंबा अजगर:बाथरूम के पास दिखा, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
3