नारनौल के नांगल चौधरी में हुए सड़क हादसे में एक युवक बुरी तरह घायल हाे गया। घायल को आसपास के लोगों ने घायल को उपचार के लिए नांगल चौधरी के अस्पताल में पहुंचाया। जहां उसकी गंभीर हालत के चलते डाक्टरों ने उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसको इलाज के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल में ले आए। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। पुलिस को दी गई शिकायत में नांगल चौधरी के शुभम ने बताया कि उसका भाई सौरभ बीते कल बाइक पर कहीं जा रहा था। शाम को करीब पौने आठ बजे के आसपास ब्राह्मणान धर्मशाला नांगल चौधरी के पास एक गाड़ी के ड्राइवर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में वह वहीं पर गिर गया तथा बुरी तरह घायल हो गया। उसका एक पैर टूट गया तथा सर पर गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों ने दी पुलिस को शिकायत आसपास के लोगों ने उसको इलाज के लिए नांगल चौधरी के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के बाद उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया। शुभम ने बताया कि जब वे अस्पताल थे तो एक अनजान नंबर से भी कॉल आई कि जो एक्सीडेंट हुआ था, उसका क्या रहा। इसके बाद उसके नंबर से दुबारा फोन भी नहीं आया। उसे लगता है कि एक्सीडेंट करने वाला ड्राइवर ही उनसे इस बारे में पूछ रहा था।
नारनौल में सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल:बाइक से जा रहा था कुछ काम, कार चालक ने मारी टक्कर
2