भिवानी सीआईए स्टाफ-2 ने हांसी से नशीला पदार्थ लेकर आ रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने आरोपी से 24 ग्राम 71 मिलीग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद की गई है। आरोपी हांसी से मादक पदार्थ लेकर बवानीखेड़ा आ रहा था। इसी दौरान नाकेबंदी करके पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। सीआईए स्टाफ-2 भिवानी के सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार अपनी टीम के साथ गश्त पड़ताल ड्यूटी गांव मिलकपुर मौजूद थे। पुलिस टीम को सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में हांसी से बवानीखेड़ा की तरफ आएगा। जिसके पास मादक पदार्थ हेरोइन है। पुलिस टीम के द्वारा सूचना की महत्वता को देखते हुए सिकंदरपुर में नाकाबंदी करके सूचना के आधार पर एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को रुकवाकर चेक किया गया। जिसमें पुलिस टीम को मादक पदार्थ हेरोइन मिलने पर गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया है। 25 हजार में खरीदकर लाया था आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बवानीखेड़ा के वार्ड नंबर-7 निवासी अनूप के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने आरोपी से 24 ग्राम 71 मिलीग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद की गई है। आरोपी अनूप के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना बवानीखेड़ा में पंजीकरण करके कार्यवाही अमल में लाई गई है। वहीं पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को पुलिस कब्जे में लिया है। आरोपी अनूप को न्यायालय में पेश किया गया, न्यायालय ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पूछताछ में आरोपी अनूप ने बताया कि यह मादक पदार्थ बेचने के लिए गांव सिसाय से 25000 रुपए में खरीदकर लाया था। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।
भिवानी में नशा तस्करी का आरोपी काबू:हांसी से गाड़ी में लेकर बवानीखेड़ा आते समय पकड़ा, एक दिन के रिमांड पर पूछताछ होगी
3