कैथल में मनरेगा मजदूरों द्वारा 25 जुलाई को जिला सचिवालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर बंदराना गांव में बैठक आयोजित की गई। मनरेगा मजदूर यूनियन के जिला प्रधान जोगिंद्र सिंह और जिला सचिव सुनहरा सिंह ने बताया कि सभी मजदूर जवाहर पार्क में सुबह 10 बजे इकट्ठा होंगे। वहां से जुलूस निकालकर जिला सचिवालय तक जाएंगे। प्रदर्शन का मुख्य कारण मजदूरी के साथ मिलने वाले 10 प्रतिशत गाड़ी के किराए को बंद करना है। जिला प्रशासन ने चालू वर्ष में यह भत्ता रोक दिया है। इसके अलावा मजदूरों की हाजरी को लेकर भी समस्या है। मजदूर जहां काम करते हैं, वहां हाजरी नहीं लगाई जाती। यूनियन नेताओं ने बताया कि जिले में एनएमएमएस एप का दुरुपयोग हो रहा है। इन सभी मुद्दों को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। यूनियन ने सभी मजदूरों से प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।
कैथल में 25 जुलाई को प्रदर्शन करेंगे मनरेगा मजदूर:बोले- जिला प्रशासन ने गाड़ी किराया बंद किया, डीसी ऑफिस को घेरेंगे
3