हिसार में बुलेट सवार का 28 हजार रुपए का चालान हुआ है। यह कार्रवाई नारनौंद ट्रैफिक पुलिस ने की है। युवक साइलैंसर मॉडिफाई कर तेज आवाज निकाल रहा था। साथ ही उसके पास डॉक्यूमेंट भी नहीं मिले। नारनौंद ट्रैफिक इंचार्ज रामनिवास ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन के निर्देश पर क्षेत्र में नियमित ट्रैफिक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में माजरा रोड पर एक बुलेट बाइक सवार को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान देखा गया कि बाइक से तेज पटाखे जैसी आवाज निकल रही थी, जो ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है। साथ ही चालक जरूरी दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र और इंश्योरेंस पेपर भी नहीं दिखा सका। बुलेट सवार द्वारा किए गए इन सभी उल्लंघनों को गंभीरता से लेते हुए नारनौंद ट्रैफिक पुलिस ने उसे 28 हजार रुपए का चालान थमा दिया। ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि इस तरह की आवाज न सिर्फ कानों के लिए हानिकारक है, बल्कि राहगीरों और अन्य वाहन चालकों के लिए भी परेशानी का सबब बनती है। SP बोले- ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर चलते समय ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह दुर्घटनाओं की संभावना को भी बढ़ाती है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन की सुरक्षा और सड़क पर अनुशासन बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है।
हिसार में बुलेट का 28 हजार रुपए का चालान:युवक ने साइलैंसर मॉडिफाई कराया, तेज आवाज निकाली; डॉक्यूमेंट भी नहीं मिले
2