‘सैयारा’ ने 2 दिनों में कमाए ₹48 करोड़:दर्शकों में दिखा जबरदस्त क्रेज, ट्रेड एनालिस्ट बोले – फिल्म ₹200 करोड़ से ज्यादा कमाएगी

by Carbonmedia
()

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने रिलीज के दो दिन में करीब 48.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म का पहले दिन 22 करोड़ रुपए और दूसरे दिन ₹26.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ। बता दें कि पहले दिन के आंकड़ों में बदलाव किया गया, क्योंकि कुछ सिनेमाघरों में डिमांड के चलते स्क्रीन बढ़ाए गए थे। ‘सैयारा’ 18 जुलाई, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को लेकर मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। खासकर युवाओं को यह मूवी पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जहां सिनेमाघरों में लोग फिल्म देखकर रो पड़ते हैं। एक वीडियो में यह भी दावा किया गया है कि फिल्म देखते-देखते एक लड़की ने अपने बेस्ट फैंड को प्रपोज कर दिया। वहीं फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट आमिर अंसारी मानते हैं कि इस फिल्म की सफलता कई मायनों में ऐतिहासिक है। आमिर का मानना है कि फिल्म 200 करोड़ रुपए नेट भारत में कमाने की क्षमता रखती है और वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपए पार करना तय है। दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में आमिर ने बताया, जब ‘सैयारा’ की एडवांस बुकिंग शुरू हुई, तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि फिल्म पहले दिन ₹3 करोड़ भी कमा पाएगी। यहां तक कि प्रमुख ट्रेंडिंग पोर्टल्स और ऑरमैक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स ने भी ₹3 करोड़ का ही अनुमान लगाया था, लेकिन जैसे ही फिल्म के गानों को लेकर क्रेज दिखा, खासकर मोहित सूरी के म्यूजिक ने जो पकड़ बनाई, फिल्म की एडवांस बुकिंग ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आमिर ने बताया कि 14 जुलाई को 6,000 टिकट बिके, फिर 15 जुलाई को 53,000 और 16 जुलाई को 1.16 लाख टिकटों की बिक्री हुई। एडवांस बुकिंग ने ₹10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। आमिर ने बताया कि फिल्म का क्रेज इस हद तक देखा गया कि दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग में मुंबई में 650 से बढ़ाकर 770 शो कर दिए गए। दिल्ली-एनसीआर में 800 से बढ़ाकर 1100 शो तक किए गए। हालत यह थी कि रात 11:00 बजे, 11:55 बजे, सुबह 8:00 और 9:00 बजे के शो भी हाउसफुल गए। शनिवार को फिल्म ने जबरदस्त कमाई की। सिर्फ बुक माई शो पर इसने रात तक 5 लाख से अधिक के टिकट्स बेच दिए। रात होते-होते बुक माई शो पर आंकड़ा 7 लाख टिकट्स तक पहुंच गया, जो मौजूदा समय में बेहद मुश्किल और लगभग नामुमकिन माना जाता है। शनिवार को फिल्म ने कुल ₹26.25 करोड़ की कमाई की और दो दिनों में इसका कलेक्शन ₹48.25 करोड़ तक पहुंच गया। रविवार को फिल्म के ₹30 करोड़ से ज़्यादा का बिजनेस करने की उम्मीद है। यानी तीन दिनों में यह फिल्म ₹78.25 करोड़ के पार पहुंच रही है। बुक माई शो ने भी रिकॉर्ड दर्ज किया है दोपहर 2:00 से 3:00 बजे के बीच इस प्लेटफॉर्म पर 54,000 टिकट्स सिर्फ 1 घंटे में बेची गईं। यह उपलब्धि अब तक सिर्फ ‘टाइगर’, ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘गदर 2’ जैसी बड़ी फिल्मों को ही मिली थी। आमिर ने यह भी कहा, कहा जा रहा है कि इंडस्ट्री में अब तक जितने भी न्यूकमर सुपरस्टार्स आए हैं चाहे वो बॉबी देओल ‘बरसात’ के साथ हों, सलमान खान ‘मैंने प्यार किया’ के साथ, अजय देवगन ‘फूल और कांटे’, ऋतिक रोशन ‘कहो ना प्यार है’ उन सभी की तुलना में सबसे बड़ी ओपनिंग इस फिल्म को मिली है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment