चंडीगढ़ में स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल (UBS) में पढ़ा रहीं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नेहा गुलाटी को एक खास जिम्मेदारी मिली है। उन्हें पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग, मोहाली में चल रहे हुनर शिक्षा स्कूलों के लिए 12वीं कक्षा के सिलेबस को ठीक करने और आखिरी रूप देने वाली टीम में डॉ. नेहा गुलाटी को शामिल किया गया है। डॉ. नेहा गुलाटी की गिनती पढ़ाई-लिखाई के क्षेत्र में अच्छे शिक्षकों में होती है। उन्होंने अब तक 3 किताबें लिखी हैं। इसके साथ ही उन्हें UGC यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने पूरे देश में कॉलेज और यूनिवर्सिटी के टीचर्स को ट्रेनिंग देने के लिए चुना है। ये ट्रेनिंग मदन मोहन मालवीय मिशन के तहत दी जाती है। इसके अलावा मई 2018 में पढ़ाई और रिसर्च के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। उन्होंने MCA की पढ़ाई में गोल्ड मेडल भी जीता था और छात्रवृत्ति भी पाई थी। ये पढ़ाई उन्होंने हिसार की गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी से की थी। डॉ. नेहा गुलाटी के पास 24 साल का टीचिंग का अनुभव है और उन्होंने देशभर के अलग-अलग कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज़ में 150 से ज्यादा बार एक्सटेंशन लेक्चर दिए हैं।
चंडीगढ़ PU की प्रोफेसर पंजाब एजुकेशन बोर्ड समिति में शामिल:डॉ. नेहा गुलाटी को UGC ने चुना, पढ़ाई और रिसर्च में मिला नेशनल अवॉर्ड
2