पलवल में सीआईए की टीम ने आज एक बड़ी वारदात को टालते हुए दो युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया के अनुसार, एएसआई श्रीचंद के नेतृत्व में टीम सोहना रोड पर गश्त कर रही थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम ने सैनी नर्सरी के पास से भाटिया कॉलोनी निवासी तरुण और दुकडिया मोहल्ला निवासी अमित को पकड़ा। दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे।तलाशी में तरुण की पैंट की जेब से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस मिले। अमित की लोअर की जेब से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। दोनों आरोपी हथियारों का कोई लाइसेंस या परमिट नहीं दिखा सके। पुलिस ने शहर थाने में मामला दर्ज कर लिया है। टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों को ये हथियार कहां से मिले। इससे हथियारों के मुख्य स्रोत तक पहुंचा जा सकेगा। पूछताछ में यह भी पता लगाया जा रहा है कि दोनों किस वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
पलवल में 2 युवक देसी कट्टे और कारतूस सहित गिरफ्तार:पुलिस को देख भागे, पीछा कर पकड़ा; वारदात की फिराक में थे
2