कलायत पुलिस ने नशा मुक्त हो जिला अभियान के तहत रविवार को नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के निर्देशन और डीएसपी कुलदीप बेनीवाल की निगरानी में यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने आम लोगों से संपर्क कर संदिग्ध नशा तस्करों की पहचान की। रविवार को कलायत और सजूमा में तीन टीमें बनाई गईं। इन टीमों में कई पुलिस कर्मचारी शामिल थे। टीमों ने दोनों क्षेत्रों में संदिग्ध घरों की तलाशी ली। साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। पुलिस टीमों ने गांवों में जाकर स्थानीय लोगों, युवाओं और बुजुर्गों से बात की। इससे संदिग्धों की पहचान में मदद मिली। टीमों ने लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक भी किया। कलायत थाना प्रभारी रामनिवास शर्मा ने चेतावनी दी कि नशा बेचने वालों की संपत्ति कुर्क की जाएगी। उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से नशा बेचने वालों की जानकारी पुलिस को देने की अपील की है।
कलायत में पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन:मकानों की ली तलाशी, नशा तस्करों-संदिग्धों पर नजर, महिलाओं और बुजुर्गों से बात
2
previous post