2
हरियाणा के यमुना नगर में दुखद हादसा हुआ है. यमुना नहर में रविवार (20 जुलाई) को नहाने गए 3 बच्चे डूब गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और गोताखोरों को दी लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को नहर से बाहर निकाल लिया गया है. तीनों बच्चों की उम्र 12-15 साल बताई जा रही है. छुट्टी के दिन ये तीनों फतेहगढ़ पुल के नीचे नहाने गए, इसी दौरान ये हादसा हुआ और इन बच्चों की जान चली गई.