गुरुग्राम के भौंडसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने रंगदारी और अपहरण के प्रयास के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी नरेंद्र राठी ने अपने ही गांव अलीपुर के एक व्यक्ति से 20 लाख रुपए की मांग की थी। घटना 18 जुलाई की है। पीड़ित जब सोहना जा रहा था, तब अलीपुर चौक पर कार सवार तीन बदमाशों ने उसकी गाड़ी रोक ली। आरोपियों ने पीड़ित को धमकाया और अपहरण का प्रयास किया। पुलिस की गाड़ी की आवाज सुनकर आरोपी भाग गए। जाते समय उन्होंने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। मुख्य आरोपी पर दर्ज हैं 16 केस भौंडसी थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में अलीपुर का नरेंद्र राठी और घामडोज के मोहित व नरेश कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक कार, तीन पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और 11 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में नरेंद्र ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जांच में पता चला कि नरेंद्र के खिलाफ गुरुग्राम में हत्या, हत्या का प्रयास और अवैध शराब समेत 16 मामले दर्ज हैं। नूंह में भी उस पर एक केस दर्ज है। मोहित पर भी झगड़ा और धमकी के दो मामले हैं। पुलिस ने आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर लिया है।
गुरुग्राम पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले 3 बदमाश पकड़े:ग्रामीण से की थी 20 लाख की डिमांड, कार- पिस्टल और रिवाल्वर बरामद
2