कपूरथला में श्मशान घाट के पास एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने आज मृतक की पत्नी समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना धारीवाल दोना गांव की है। मृतक की पहचान अजय कुमार के तौर पर हुई है। मृतक की मां सुरिंदर कौर ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की शादी संदीप कौर से 12 साल पहले हुई थी। दंपती के दो बच्चे हैं। अजय कुमार परिवार की बेहतर जिंदगी के लिए दुबई गए और वहां से पत्नी को पैसे भेजते रहे। सुरिंदर कौर के मुताबिक, पति के विदेश जाने के बाद संदीप कौर ऐश की जिंदगी जीने लगी। इस दौरान उसके गांव के ही सुखविंदर सिंह उर्फ निक्कू के साथ अवैध संबंध बन गए। जब अजय विदेश से लौटे तो उन्होंने पत्नी को समझाने की कोशिश की। लेकिन पत्नी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और अपने प्रेमी के साथ रहने लगी। थाना सदर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। जांच अधिकारी एएसआई पूर्णचंद ने बताया कि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कपूरथला में श्मशान घाट के पास युवक का शव मिला:मां बोली-पत्नी के प्रेमी संग अवैध संबंध से परेशान था बेटा, पेड़ से लटका
2