यमुनानगर में मारपीट में घायल युवक ने तोड़ा दम:परिजनों ने शव लेने किया मना; पुलिस से बहस- हंगामा, दोस्तों पर हत्या का आरोप

by Carbonmedia
()

यमुनानगर में गांव खंडवा निवासी 19 वर्षीय वंश की बीती रात चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वंश करीब दो माह पहले 27 मई को मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया था और तब से कोमा में था। परिजनों ने उसके दोस्तों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। रविवार को वंश के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों ने उसके शव को लेने से मना कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। परिजनों ने चेतावनी दी कि यदि आज वंश के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे हाईवे जाम कर देंगे। इस दौरान परिजनों ने हंगामा भी किया। पुलिस और परिजनों के बीच बहस भी हुई। पुलिस और परिजनों के बीच हुई बहस इस दौरान परिजनों और पुलिस के बीच काफी बहस भी हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी राजीव मिगलानी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। परिजनों का आरोप है कि वंश के साथ मारपीट हुए करीब दो माह हो चुके हैं, लेकिन पुलिस ने आज तक न तो किसी आरोपी से पूछताछ की और न ही उन्हें गिरफ्तार किया। परिजनों का कहना है कि वंश कार में अपने दोस्तों के साथ था। वह रात को सोशल मीडिया पर दो बार लाइव भी हुआ था। वंश की कॉल डिटेल से पता चला है कि वह किसी लड़की के साथ फोन पर संपर्क में था। परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस गाड़ी में सवार सभी दोस्तों और उस लड़की से पूछताछ करती तो अब तक सारी सच्चाई सामने आ चुकी होती। बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकला था जानकारी के अनुसार, वंश मां बाप का इकलौता बेटा था और विदेश जाना चाहता था, जिसके लिए वह आईलेट्स कर रहा था। 27 मई को वह घर से दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने की बात कह कर निकाला था। इस दौरान रात को वह गंभीर हालत में कैल कलानौर हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप के पास पड़ा मिला। डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया था और मामले की सूचना उसके परिजनों को दी थी। डॉक्टर ने वंश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया था। बताया जा रहा है कि वंश तभी से कोमा में था। बीती रात इलाज के दौरान हुई मौत पुलिस ने इस मामले में उसके कुछ दोस्तों के खिलाफ मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया था। वंश की हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में लेकर गए थे। जहां पर उसका इलाज चल रहा था। बीती रात इलाज के दौरान वंश की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले में अभी तक आरोपियों से पूछताछ भी नहीं की है, न ही उन्हें अभी तक गिरफ्तार किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी राजीव मिगलानी और सदर यमुनानगर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दिया जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन उन्होंने परिजनों को आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। उधर, थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment