हरियाणा के कुरुक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थतियों में नरवाना ब्रांच नहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। गांव दबखेड़ी पुल के पास से उसका शव बरामद हुआ। ये व्यक्ति 4 दिन से लापता था। गोताखोर प्रगट सिंह ने शव को नहर से निकालकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान अनिल सैनी (45) निवासी झिमरहेड़ी के रूप में हुई। अनिल सैनी हलवाई का काम करता था। पिछले काफी समय से अनिल मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। वह बिना बताए कई बार घर से कहीं चला जाता था। 16 को लापता हुआ सतीश कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई अनिल 16 जुलाई की सुबह करीब 9 बजे बिना बताए घर से निकल गया था। रात देर तक घर नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी तलाश की। बाद में उनको अनिल की चप्पल नहर किनारे से बरामद हुई। आशंका के चलते नहर में गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की गई। पानी पीते समय पांव फिसला सतीश कुमार ने बताया कि उसका मानसिक तनाव के चलते वह अक्सर परेशान रहता था। अनुमान है कि नहर के पास पानी पीते समय उसका पैर फिसल गया, जिससे वह नहर में गिर गया और डूब गया। उसका भाई शादीशुदा था। अनिल के बेटे अजय ने भी किसी पर कोई शक नहीं जताया है। इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज की उधर, थाना झांसा में कार्यरत जांच अधिकारी ASI अशोक कुमार ने बताया कि परिजनों के किसी पर कोई शक या संदेह नहीं जताया है। पुलिस ने भाई और बेटे के बयान के आधार पर इत्तफाकिया रपट दर्ज की है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
कुरुक्षेत्र में नहर में डूबने से हलवाई की मौत:4 दिन बाद नरवाना ब्रांच से मिला शव; किनारे से मिली थी चप्पल; फिसलकर गिरा
2