बठिंडा में रोडवेज बस ने आज एक्टिवा सवार को कुचल दिया। हादसे में एक्टिवा सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बठिंडा-बरनाला रोड पर भुच्चो के पास हुई। पंजाब रोडवेज बस चंडीगढ़ जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के विक्की कुमार और संदीप गिल मौके पर पहुंचे। हादसे में एक्टिवा स्कूटर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। थाना कैंट की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। थाना कैंट प्रभारी दलजीत सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 साल के बीच लगती है। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है। सहारा टीम ने पुलिस की कार्यवाही के बाद मृतक का शव बठिंडा अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है। परिजनों के मिलने के बाद उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बठिंडा में रोडवेज ने स्कूटी सवार को कुचला:युवक ने मौके पर दम तोड़ा, चंडीगढ़ जा रही थी बस
2