मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोनम रघुवंशी को लेकर दिया बड़ा बयान, लव जिहाद पर भी जताई चिंता

by Carbonmedia
()

इंदौर में मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंच से संबोधित करते हुए सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं और बेटियों को लेकर चिंता जताते हुए लव जिहाद जैसे मामलों पर सख्त लहजे में बयान दिया.
 कार्यक्रम के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आजकल हमारी बेटियां लव जिहाद का शिकार हो रही हैं. जिहादी युवक उनसे दोस्ती कर उनकी ज़िंदगियां बर्बाद कर रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम अपनी बेटियों को अच्छे संस्कार दें और उन्हें जागरूक बनाएं. उन्होंने आगे कहा कि बेटियों को किसी से दोस्ती करने से पहले उस व्यक्ति और उसके परिवार की जानकारी लेनी चाहिए.
सोनम को लेकर क्या बोले मंत्री?
उन्होंने उदाहरण देते हुए अपनी ही विधानसभा क्षेत्र की एक युवती सोनम का ज़िक्र किया और कहा कि सोनम ने जो किया, वह केवल संस्कारों की कमी का नतीजा है. उसके माता-पिता को आज बिना गलती के समाज में मुंह छुपाना पड़ रहा है, सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने अपनी बेटी को पर्याप्त संस्कार नहीं दिए.
मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेटियों को मजबूत नैतिक आधार देना और समय रहते उन्हें सचेत करना हर माता-पिता की जिम्मेदारी है. उन्होंने दोहराया कि अच्छे संस्कार ही बच्चों को सही राह पर रखते हैं.

विकास में नंबर 1 अपना इंदौर !!!राजनीति मेरे लिए सदैव जनसेवा का पवित्र माध्यम रही है। जनता जनार्दन की सेवा मेरे जीवन का उद्देश्य है और इसी संकल्प के साथ हमारी डबल इंजन की सरकार भी विकास की धारा को निरन्तर गति प्रदान कर रही है।इसी क्रम में आज इंदौर महानगर विधानसभा क्षेत्र… pic.twitter.com/Kn8z06ZuEF
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) July 20, 2025

मंत्री ने इंदौर में कहा कि राजनीति मेरे लिए सदैव जनसेवा का पवित्र माध्यम रही है. जनता जनार्दन की सेवा मेरे जीवन का उद्देश्य है और इसी संकल्प के साथ हमारी डबल इंजन की सरकार भी विकास की धारा को निरन्तर गति प्रदान कर रही है.
उन्होंने कहा कि जनकल्याण की भावना को साकार करते हुए क्षेत्र की जनता विशेषकर बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रोत्साहित करने के लिए विधानसभा क्षेत्र के 135 उद्यानों में ओपन जिम एवं झूलों-चक्री के स्थापना कार्य का भी विधिवत शुभारंभ किया.यह पहल शारीरिक स्वास्थ्य को तो बेहतर बनाएगी ही, साथ ही समाज में आपसी मेल-जोल तथा सुकून भरे सैर-सपाटे की संस्कृति को भी समृद्ध करेगी.
कार्यक्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर के अव्वल आने पर नगर निगम के सफाई मित्रों एवं अन्य कर्मठ साथियों के साथ खुशियां बांटी एवं उन्हें सम्मानित कर मनोबल बढ़ाया. इन कर्मयोगियों के परिश्रम एवं निष्ठा ने ही इंदौर को स्वच्छता का महागुरु बनाया है.
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में रील बनाते समय 24 साल का युवक नदी में बहा, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment