Shambhavi Chaudhary: ‘अगर वह राजनीति में आते हैं तो…’, निशांत कुमार के जेडीयू में आने के सवाल पर बड़ी बात कह गईं शांभवी चौधरी

by Carbonmedia
()

सीएम नीतीश के बेटे निशांत ने पटना में रविवार को अपना जन्मदिन मनाया. उनके बर्थडे पर कार्यकर्ताओं में भी जोश दिखा और लगे हाथ पार्टी के लोगों ने उनके राजनीति में आने की बात भी कर दी. पोस्टर लगाए गए कि निशांत ने मान ली बात. यानी कि वो पार्टी में आने के लिए तैयार हैं. अब निशांत को लेकर जेडीयू की अन्य सहयोगी पार्टियों ने भी बड़ा बयान दिया है.
शांभवी चौधरी ने निशांत को लेकर क्या कहा?
चिराग पासवान की पार्टी की सांसद शांभवी चौधरी ने भी निशांत के राजनीति में आने पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि अगर वह राजनीति में आते हैं, तो हम सभी खुश होंगे, लेकिन यह फैसला उनकी पार्टी, उनके परिवार और नीतीश कुमार को लेना है. वे जो भी फैसला लेंगे, हम उनके साथ खड़े होंगे.”

#WATCH | Patna, Bihar | On CM Nitish Kumar’s son Nishant Kumar entering politics, LJP (Ram Vilas) MP Shambhavi Choudhary says, “This decision is for their family and JDU to make, but as a young person, we can say that when youth enter politics, they bring a new direction, new… pic.twitter.com/rlMtC0Npoq
— ANI (@ANI) July 20, 2025

सांसद शांभवी चौधरी ने ये भी कहा कि “एक युवा होने के नाते हम कह सकते हैं कि जब युवा राजनीति में आते हैं, तो वे एक नई दिशा, नया नेतृत्व और दृढ़ संकल्प लेकर आते हैं.” 
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जन्मदिन पर जेडीयू दफ्तर के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया गया था, जिसके बाद चर्चा तेज है कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत बिहार की सक्रिय राजनीति में अब जल्द ही कदम रखने वाले हैं. जेडीयू दफ्तर के बाहर जो पोस्टर लगे हैं उसमें में लिखा है, ‘बिहार की मांग, सुन लिए निशांत कुमार, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद’.
 जेडीयू ने क्यों लगाए निशांत के पोस्टर 
इस पोस्टर के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. जेडीयू दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर पर गौर करें तो उसमें निशांत कुमार की तस्वीर प्रमुखता से छपी है. इन पोस्टरों में उन्हें भावी नेता बताया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि निशांत नालंदा जिले से चुनाव लड़ सकते हैं. इसी को लेकर शांभवी चौधरी ने भी कहा कि अगर उनके आने की बात है, तो ये बहुत अच्छी बात है. हम लोगों को खुशी होगी. 
ये भी पढ़ें: VIDEO: ‘स्कूल बनवा दीजिए पानी आता है तो भीग जाते हैं’, खुले आसमान में पढ़ते बिहार के इन बच्चों का दर्द सुनिए

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment