बठिंडा में युवक ने चलती ट्रेन के आगे आकर सुसाइड कर लिया। घटना दिल्ली बीकानेर रेलवे ट्रैक की है। लाल सिंह बस्ती के पास दिल्ली-बीकानेर बाईपास रेलवे लाइन पर एक युवक का शव धड़ से अलग मिला। मृतक की पहचान अमरपुरा बस्ती की गली नंबर 3 के रहने वाले कार्तिक कुमार (21) के रूप में हुई है। वह चरित्र पंडित का बेटा था और शादीशुदा था। घटना की सूचना मिलते ही सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर मृतक का सिर रेलवे लाइनों के अंदर और शरीर का बाकी हिस्सा लाइनों से बाहर मिला। मृतक ने हल्के गुलाबी रंग की टी-शर्ट और नीली जींस पहन रखी थी। सहारा टीम ने मृतक के शव को सम्मानपूर्वक चादर में लपेटकर अस्पताल की मॉर्च्युरी में पहुंचाया। जीआरपी थाना मुंशी अमृतपाल सिंह के अनुसार, परिवार के बयान के आधार पर धारा 174बी के तहत कार्रवाई की गई है। प्रारंभिक जांच में आर्थिक तंगी को सुसाइड का कारण माना जा रहा है।
बठिंडा में युवक चलती ट्रेन के आगे कूदा:रेलवे ट्रैक पर शव धड़ से अलग मिला, आर्थिक तंगी से परेशान था
3