सिरसा जिले के डबवाली में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर पुलिस की गाड़ी और कैंटर की टक्कर हो गई। हादसा डबवाली गांव के टी पॉइंट पर हुआ। पुलिस गाड़ी में सवार दो पुलिसकर्मी और तीन महिलाएं बाल-बाल बच गईं। जानकारी के अनुसार घटना के समय पुलिस की गाड़ी ऐलनाबाद-डबवाली स्टेट हाईवे नंबर 32 से आ रही थी। वहीं कैंटर सिरसा से डबवाली की ओर जा रहा था। इस दौरान दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में गाड़ी और कैंटर को नुकसान पहुंचा है। हाइड्रा से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस वाहन में सवार लोगों को दूसरे वाहन से घटनास्थल से भेजा गया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था संभाली। व्यस्त राजमार्ग पर आवाजाही सुचारू रखने के लिए हाइड्रा की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया।
सिरसा में पुलिस गाड़ी और कैंटर की टक्कर:दो पुलिसकर्मी समेत तीन महिलाएं बाल-बाल बचीं, हादसे के बाद लगा जाम
2