हिसार में कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला पर जुबानी हमला बोला है। अपने कार्यालय में विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि दिग्विजय चौटाला बार-बार उनकी हैसियत पर सवाल उठाते हैं, जबकि सच्चाई ये है कि हम जैसे साधारण परिवारों के लोग ही इनकी रैलियों में गाड़ियां भरकर भीड़ जुटाकर इनकी हैसियत बनाते रहे हैं। विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि वे न तो कभी इनसो के सदस्य रहे और न ही जननायक जनता पार्टी से उनका कोई नाता रहा है। उन्होंने कहा कि मैं इनेलो का युवा सदस्य रहा और चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के नेतृत्व में काम किया है। दिग्विजय पर तंज कसते हुए बोले कि मैं किसी का “चेला” नहीं पार्टी में कार्यकर्ता रहा हूं। दिग्विजय जैसे नेताओं के पास ही चेले होते होंगे। दिग्विजय के साथ रहने वाले लोगों को सोचना होगा कि वह चेले हैं या साथी। तुमने किसे बनाया और तुम्हें किसने बनाया?- पेटवाड़
जस्सी पेटवाड़ ने दिग्विजय चौटाला के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने रणबीर गंगवा, अशोक अरोड़ा और रामपाल माजरा जैसे नेताओं को बनाया। इस पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर सबको तुमने ही बनाया है, तो तुम्हें किसने बनाया? तुम कहते हो कि हम काम करते हैं, अगर वाकई ऐसा होता तो उचाना से विधानसभा चुनाव में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पांचवें नंबर पर क्यों आते? जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि मैंने तीन चुनाव लड़े हैं। एक बार जिला परिषद और दो बार विधायक का। जनता ने दो बार जिताकर मेरी हैसियत बता दी है। लेकिन दिग्विजय खुद तीन चुनाव हार चुके हैं सोनीपत में तो उनकी जमानत भी जब्त हो गई थी। जस्सी ने चौटाला भाइयों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी ये सत्ता में आए, किसानों पर जुल्म ही किए। चाहे महम कांड हो, कंडेला कांड या फिर किसान आंदोलन। इनकी सत्ता की साझेदारी में ही 750 किसान शहीद हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दोनों भाइयों का एकमात्र मकसद कांग्रेस पार्टी को टारगेट करना है। जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि हर पिता चाहता है कि उसकी विरासत को उसका पुत्र संभाले। जनता भी चाहती है कि दीपेंद्र हुड्डा राज करें क्योंकि जब ये लोग सत्ता में आए, इन्होंने केवल किसानों पर गोलियां चलवाई हैं।
हिसार में कांग्रेस MLA पेटवाड़ का दिग्विजय चौटाला पर तंज:बोले-मैं किसी का चेला नहीं, कार्यकर्ता रहा हूं; चौटाला 3 बार चुनाव हारे
2