कांगड़ा जिले के पंचायत प्रधान की वार्ड पंच की शिकायत के बाद आज वार्ड पंच सामने आई है। घटना ज्वालामुखी के ग्राम पंचायत सीहोरपाई की है। जहां विकास कार्यों में बाधा डालने और व्यक्तिगत रंजिश के चलते वार्ड पंच के खिलाफ शिकायत की है। पंचायत की वार्ड पंच सुकन्या देवी ने आरोप लगाया कि बीते दो वर्षों से पंचायत प्रधान बबली देवी उनके वार्ड में विकास कार्यों को जानबूझकर रोक रही हैं और अब षड्यंत्र रचकर पुलिस में झूठा मामला दर्ज करवा दिया गया है। वार्ड पंच के अनुसार, पिछले चार महीनों से प्रधान ने मस्टरोल पर साइन नहीं किए थे, जिसके चलते मजदूरों को भुगतान नहीं हो सका और कार्य अधर में लटक गए। इसको लेकर उन्होंने कई बार स्थानीय विधायक संजय रत्न और बीडीओ सुरानी कार्यालय में शिकायत भी की, लेकिन प्रधान ने किसी की नहीं सुनी। एक वायरल वीडियो में भी प्रधान को वार्ड पंच के साथ बहस करते देखा जा सकता है, जिसमें प्रधान साइन न करने पर जवाब दे रही है। सीमेंट खरीद कर रास्ता बनाया- वार्ड पंच
वार्ड पंच ने बताया कि विकास कार्य रुकने से जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। मजबूरी में उन्होंने अपने पैसे से कई बार सीमेंट खरीद कर रास्ता बनाया ताकि लोगों को राहत मिल सके। पंच का कहना है कि कई बार प्रधान आधा सीमेंट देकर काम शुरू करवा देती थी और फिर बाकी सीमेंट देने में टालमटोल करती थी, जिससे काम अधूरा रह जाता था। अब ताजा मामला यह है कि प्रधान ने रात के समय एक ट्रैक्टर को रोका, जिसमें प्राइवेट सीमेंट की बोरियां रखी थीं, जो रस्सी से बांधी गई थीं। प्रधान ने शक जताते हुए आरोप लगाया कि यह सरकारी सीमेंट को प्राइवेट बोरियों में भरकर ले जाया जा रहा है और तुरंत पुलिस में शिकायत कर एफआईआर दर्ज करवा दी। वीडियो में भी साफ दिख रहा है कि सीमेंट प्राइवेट बोरियों में थी, न कि सरकारी मुहर लगी बोरियों में। वार्ड पंच ने कहा कि प्रधान द्वारा उन्हें सार्वजनिक रूप से बार-बार धमकियां दी गईं और अब पुराने विवादों की वजह से उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है। पंचायत क्षेत्र के अन्य लोगों का भी कहना है कि प्रधान के रवैये के चलते कई वार्डों में विकास कार्य ठप पड़े हैं और जनता परेशान हो रही है।
कांगड़ा में प्रधान-वार्ड पंच के बीच विवाद गहराया:वार्ड पंच बोलीं-विकास कार्य रुकवाया, अपने पैसे से सीमेंट खरीद रास्ता बनाया
2
previous post